मीट की दुकानों में प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। प्रशासन को कार्रवाई के दौरान नगर की अधिकांश दुकानें बंद मिलीं। प्रशासनिक टीम ने कहा कि दुकानों में अनिमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को तहसील, खाद्य सुरक्षा विभाग, पुलिस और नगर पालिका डोईवाला की संयुक्त टीम ने क्षेत्र की मीट की तमाम दुकानों में औचक छापेमारी की। टीम ने नगर डोईवाला, जौलीग्रांट, भानियावाला, मिल रोड़ आदि तमाम क्षेत्रों में जाकर दुकानों पर जांच की। उन्होंने कहा कि मीट की दुकानों में पशुओं का वध नहीं किया जाएगा। नगर पालिका डोईवाला के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि अवैध रूप से पशुओं को काटकर मीट बेचने को प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावूद यदि दुकानों में नियमविरूद्ध कार्य किया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान प्रशिक्षु आईएसएस अपूर्वा पांडेय, खाद्य सुरक्षा विभाग के योगेन्द्र पांडे आदि मौजूद थे।