नगर पालिका के कूड़ा एकत्रीकरण में लगे वाहनों में गाना बजाकर लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक होने के संदेश दे रहे है। पालिका में बायोमीट्रिक हाजिरी बंद कर दी गई है।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता को ही सबसे उपयुक्त माना जा रहा है। इसके तहत हर स्तर पर तैयारियां देखी जा रही है। नगर पालिका ने भी कोरोना वायरस को लेकर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना शुरू कर दिया है। नगर पालिका के सभी सफाई कर्मचारियों को मॉस्क, दस्ताने और सेनेटाइजर दिया जा रहा है। काम के लिए विशेष पोशाक की व्यवस्था भी की जा रही है। सभी बीस वार्डो में कीटनाशक छिड़काव से लेकर लोगों को बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि नगर पालिका के लिए दस कूड़ा वाहन प्रतिदिन वार्डो में डोर टू डोर जाकर कूड़ा एकत्रित करते हैं। कोरोना वायरस को लेकर जन-जागरूकता के लिए वाहनों में गीत के माध्यम से संदेश सुनाया जा रहा है।
आइसोलेशन वार्ड बनाया गया
डोईवाला। कोरोना वायरस को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। हालांकि अभी तक कोई भी संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस भण्डारी ने बताया कि विभागीय स्तर पर व्यवस्थाओं को बेहतर रखा जा रहा है। एहतियातन सभी तैयारियां रखी जा रही है। अस्पताल में आइसोलशन वार्ड बनाया गया है। वहीं, दूसरी ओर भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा में आने जाने वाले लोगों के हाथ सेनेटाइजर से धुलवाए जा रहे हैं।