गंगा की सहायक नदियों में कूड़ा डाला तो खैर नहीं

गंगा की सहायक नदियों में कूड़ा करकट डालने पर मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने सात लोगों को नोटिस जारी किए हैं। बंगाली बस्ती माया कुंड से लेकर रंभा नदी के तटीय क्षेत्र के आसपास का स्थलीय निरीक्षण करते उन्होंने पाया कि गंगा की इन सहायक नदियों में न सिर्फ लोगों के घरों का गंदा पानी जा रहा था, बल्कि डेयरी का गोबर का कचरा भी इनमें प्रभावित किया जा रहा था।


 

बता दें कि बीती तीन मार्च को नगर निगम सभागार में संपन्न हुई जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में समिति के सदस्य पर्यावरणविद् विनोद जुगलान ने जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के समक्ष इस तरह के कई मुद्दे उठाए थे। इसका संज्ञान लेते हुए नगर निगम के मुख्य आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बंगाली बस्ती माया कुंड से लेकर रंभा नदी के तटीय क्षेत्र के आसपास स्थलीय निरीक्षण किया। नदी में प्रदूषित जल प्रवाहित करने वालों को चिन्हित कर एक सप्ताह के भीतर प्रदूषित जल को नदी में जाने से रोकने के उपाय करने को कहा। इस दौरान सात लोगों को नोटिस जारी किए गए। जो लोग मौके पर नहीं मिले, उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा किए गए। उन्होंने बताया आगे भी ऐसे लोगों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए जाने की कार्रवाई जारी रहेगी। इस अवसर पर संदीप कश्यप, परियोजना प्रबंधक निर्माण एवं इकाई (गंगा) पेयजल निगम, हरीश बंसल, सहायक अभियंता, जल संस्थान, पर्यावरणविद् विनोद जुगलान, नगर निगम सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल एवं नगर कर्मी मौजूद रहे।