ऋषिकेश। अपर कुंभ मेेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने बुधवार को परमार्थ निकेतन परमार्थ निकेतन पहुंचकर स्वामी चिदानंद सरस्वती से वार्ता की। इस दौरान वर्ष 2021 में होने वाले कुंभ को स्वच्छ, हरित और एकल उपयोग प्लास्टिक से मुक्त बनाने पर चर्चा की गई।
परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद ने कहा कि कुंभ परिसर में थर्माकोल का उपयोग कदापि नहीं किया जाना चाहिए। कुंभ परिसर में स्वच्छता, चिकित्सा शिविर, स्वच्छ जल, कूड़ादान, हैंडवॉशिंग स्टेशन और जैविक शौचालय जैसी जन सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायी जाएं। इस बार परमार्थ निकेतन की ओर से विश्व स्तर पर स्वच्छता, शौचालय का प्रयोग और शौचालय स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए कुंभ परिसर में टॉयलेट कैफेटेरिया बनाया जाएगा। इसमें टॉयलेट कमोड के आकार की कुर्सियां बनायी जाएंगी। स्वामी ने कुंभ मेला के दौरान कुंभ नगरी में ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए वन वे सिस्टम बनाने का सुझाव दिया। इसके अलावा सड़कों के किनारों पर ठेली के लिए भी उचित स्थान निर्धारित करने पर जोर दिया। अपर कुंभ मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि स्वामी द्वारा दिए गए सुझाव अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से विशेष रूप से चर्चा की जाएगी।